न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने आज (8 सितम्बर 2022) बताया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कटरा (katra) से 62 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में रिएक्टर स्केल (Reactor Scale) पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। आज तड़के सुबह आया ये भूकंप 10 किमी नीचे गहराई में दर्ज किया गया।
बता दे कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिये भारत सरकार (Indian Government) की नोडल एजेंसी है। एजेंसी लगातार देशभर में भूकंपीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के अलावा संभावित नुकसान का आकलन भी करती है। इसके अलावा पूर्व में आये भूंकपों का दस्तावेजी रिकॉर्ड बनाये रखने का काम भी एजेंसी के जिम्मे है।