न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार (12 सितम्बर 2022) देर रात अहमदाबाद (Ahmedabad) में ऑटोरिक्शा चालक के घर पर खाना खाया, इसके कुछ घंटे बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया था। हालांकि उन्हें सुरक्षा कवर के साथ सीएम केजरीवाल को उस शख़्स से मिलने की मंजूरी दी गयी थी। केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये सोमवार को गुजरात में थे।
केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों की एक बैठक में उस आदमी से उसके घर आकर पर रात का खाना खाने का वादा किया था। बता दे कि ऑटोरिक्शा चालक विक्रम दंतानी (Autorickshaw Driver Vikram Dantani) ने केजरीवाल से उनके यहां डिनर करने की गुजारिश की थी। इसी क्रम में केजरीवाल, गुजरात आप नेता इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और इंद्रनील राज्यगुरु (Gopal Italia and Indranil Rajyaguru) के साथ सोमवार शाम को दंतानी के घर डिनर करने पहुँचे थे।
ऑटोरिक्शा चालक विक्रम दंतानी के घर डिनर के तस्वीरों को साझा करते हुए केजरीवाल ने ट्वीटकर लिखा कि- “अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंतानी मुझे प्यार से रात के खाने के लिये अपने घर ले गये, मुझे पूरे परिवार से मिलवाया और मुझे बहुत सम्मान के साथ स्वादिष्ट भोजन दिया। विक्रमभाई और गुजरात (Gujarat) के सभी ऑटो चालक भाइयों को इस अपार स्नेह के लिये दिल से धन्यवाद।”
गौरतलब है कि ऑटोरिक्शा चालकों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को भारी समर्थन दिया था।