सुलझा उमरीबेगमगंज Murder कांड, बरामद हुई वारदात में इस्तेमाल रॉड

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): बीते 6-7 सितम्बर की दरमियानी देर रात डिक्सिर में दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले को मामला थाना उमरीबेगमगंज (Umribegumganj) पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक इस मर्डर (Murder) कांड में पीड़ित बृजेश (Victim Brijesh) की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरी पीड़ित कृष्णभान (Victim Krishna Bhan) को गम्भीर चोटे आयी। मामले की शिकायत रामभान सिंह (Rambhan Singh) ने दर्ज करवायी थी। जिसमें कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति लोहे की रॉड से वार कर हमले को अंज़ाम दिया गया था।

पुलिस ने तहरीर मिलने पर आईपीसी 302 और 307 के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान जिला एसपी के विशेष निर्देशों पर मौके पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम (Dog Squad And Forensic Team) को मौके का मुआयना करने के लिये रवाना कर दिया गया। केस की छानबीन के लिये थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज और प्रभारी एसओजी/सर्विलांस की अगुवाई वाली टीमों को लगाया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने रोहिताश उर्फ रोहित को धरदबोचा। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और होण्डा सिटी कार बरामद की गयी।

जब पुलिस ने अभियुक्त रोहिताश उर्फ रोहित (Accused Rohitash alias Rohit) से सख़्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि- उसकी शादी डिक्सिर (Dixir) निवासी सुरेश सिंह की बेटी से हुई थी। कुछ दिन पहले उसके ससुर और मृतक के परिजनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मृतक के परिजनों ने उसके सुसराल वालों को काफी भला-बुरा कहां था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्त अलीगढ़ (Aligarh) का रहने वाला बताया जा रहा है।

बता दे कि अभियुक्त की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज मुकेश पाण्डेय, प्रभारी एसओजी अमित कुमार और प्रभारी सर्विलांस सेल आलोक की अगुवाई वाली पुलिस टीमों ने किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More