न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): बीते सोमवार (12 सितम्बर 2022) को एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान (Rajasthan) के खेल मंत्री अशोक चंदना (Sports Minister Ashok Chandana) पर जूते फेंके जाने के बाद उन्होनें अपने साथी कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को कड़ी चेतावनी जारी की और ट्विट कर कहा कि “अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंककर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें जल्द सीएम बनाया जाना चाहिए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने आऊंगा, तब एक ही बचेगा और मैं ये नहीं चाहता”
बता दे कि ये प्रकरण सोमवार को हुआ जब अशोक चंदना राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Gurjar leader Col Kirori Singh Bainsla) की अस्थियां विसर्जित करने के लिये रस्म कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, इस दौरान जब चंदना अपना भाषण देने आगे आये तो कुछ कथित पायलट समर्थकों ने नारेबाजी की और उन पर जूते फेंके।
जूते फेंके जाने पर अशोक चंदना ने कहा कि- “आज एक अद्भुत दृश्य देखा गया- जब राजेंद्र राठौड़, (तत्कालीन कैबिनेट सदस्य) जिन्होंने 72 लोगों की हत्या का आदेश दिया था, मंच पर आये, तालियां बजाई गयी और उन लोगों पर जूते फेंके गये जिनके परिवार के सदस्य गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gujjar Reservation Movement) के दौरान जेल गये थे।” उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि “शहीदों” का परिवार मंच पर बैठा था, ऐसे में ये हरकत बेहद दोयम दर्जें हुई है।
इस मौके पर बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और कांग्रेस विधायक एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) भी मौजूद थी।
बता दे कि किरोड़ी सिंह बैंसला सेना से रिटायर्ड वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होनें सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में गुर्जर समुदाय के लिये आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था। गुर्जर समुदाय को उनका ओहदा काफी ऊंचा माना जाता था।
जूता फेंकने की ये घटना राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच चल रही तनातनी के दौरान हुई है।