न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके (Nowgam Area of Srinagar District) में बीते बुधवार (14 सितम्बर 2022) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकियों की पहचान कर ली गयी है। मामले पर पुलिस ने कहा कि नौगाम के डंगरपोरा (Dangerpora) इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर उन्हें खास जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करके हुए पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस ने कहा तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी टीम संदिग्ध इलाके की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसे नाकाम करने के लिये ज़वाबी फायरिंग की गयी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी। एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी मारे गये, साथ ही उनकी लाशें मौके से बरामद कर ली गयी।
मारे गये आंतकियों की शिनाख़्त पुलवामा (Pulwama) के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा (Ejaz Rasool Nazar and Shahid Ahmed-Abu Hamza) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि- “पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मारे गये दोनों क्लासीफाइड टेरेरिस्ट थे। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (Terrorist organization Ansar Ghazwat-ul-Hind) से जुड़े हुए थे। मारे गये दोनों आतंकवादी पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल थे। इसके अलावा वो हाल ही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल थे, जिसे इन्होनें 2 सितंबर, 2022 को पुलवामा के उगरगुंड नेवा (Ugargund Neva) इलाके में मारा था।”
बता दे कि मुठभेड़ वाली जगह से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके-सीरीज राइफल, दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड (Grenade) बरामद किया गया।