न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि लखनऊ (Lucknow) में आगामी शनिवार (17 सितंबर 2022) तक भारी बारिश होने की संभावना है। शहर के प्रशासन ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी के लोगों के लिये एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि शहर के लोग पुरानी जर्जर इमारतों से दूर रहें, बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें। खुले सीवर, बिजली के तारों और खंभों से दूर रहें।
बता दे कि लखनऊ के कई इलाके में आज (16 सितंबर 2022) हुई भारी बारिश और जलजमाव की वज़ह से कई घरों और दुकानों में पानी भर गया। लखनऊ में दिलकुशा इलाके (Dilkusha locality) में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गयी और 2 घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीड़ितों के परिवारों को चार-चार लाख रूपये मुआवजे देने का ऐलान किया। नगर प्रशासन ने जनता से जलजमाव या पेड़ गिरने के हालातों में लखनऊ नगर निगम नियंत्रण कक्ष की मदद लेने को कहा है।
प्रशासन ने लोगों को उबला हुआ पेयजल पीने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोलियां लेने की सलाह दी। इसके साथ ही कई अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिये स्टैंडबाय पर रखा गया है।
जिला प्रशासन ने अस्पतालों में ट्रॉमा मैनेजमेंट, सांप काटने, बिजली के झटके और पानी से होने वाली बीमारियों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ड्यूटी पर मौजूद रहने के विशेष निर्देश जारी किये है। लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग दवाओं की व्यवस्था और ऐम्बुलेंस की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित कर रहा है।