बिजनेस डेस्क (राजकुमार): फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) लुई वीटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स बन चुके हैं। खब़र लिखे जाने तक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 153.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की कुल संपत्ति 153.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक अडानी अब बिजनेस मैग्नेट एलोन मस्क (Elon Musk) से सिर्फ एक पायदान पीछे हैं।
एलोन मस्क की कुल संपत्ति 273.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। 91.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आठवें नंबर पर बने हुए हैं। बता दे कि गौतम अडानी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और अडानी ग्रुप में 7 सार्वजनिक रूप से लिस्टेड बिजनेस ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं, जिनमें ऊर्जा, बंदरगाह और रसद, खनन और संसाधन, गैस, रक्षा और एयरोस्पेस और हवाईअड्डे खासतौर से शामिल हैं।
अडानी ग्रुप भारत में तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप (रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा समूह के बाद) है। अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन शामिल हैं। बीते 5 सालों में प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने नये विकास क्षेत्रों में भारी निवेश किया है, जिसमें हवाई अड्डे, सीमेंट, कॉपर रिफाइनिंग, डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग, सड़क और सौर सेल निर्माण शामिल हैं।
फिलहाल अडानी ग्रुप टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर (Telecommunication Sector) में उतरने जा रहा है, साथ ही ग्रीन एनर्जी और हवाई अड्डों के कारोबार में ये अपने कारोबार को तेजी से फैलाने जा रही है। हाल ही में अडानी ग्रुप ने ओडिशा में 4.1 एमटीपीए इंटीग्रेटिड एल्यूमिना रिफाइनरी और 30 एमटीपीए लौह अयस्क बेनीफिकेशन संयंत्र स्थापित करने का भी ऐलान किया है, जिसकी लागत 580 अरब रूपये से ज्यादा हो सकती है।
ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए 70 बिलियन अमरीकी डॉलर की प्रतिबद्धता जतायी है। अडानी ग्रुप ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में 60,000 करोड़ रूपये का योगदान करने का फैसला किया। ग्रुप ग्रामीण भारत पर भी खासा ध्यान दे रहा है। इस बात की जानकारी
समुदाय के प्रति कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में, अडानी समूह ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित धर्मार्थ गतिविधियों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का योगदान करने का फैसला किया था, मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में विकास को रफ्तार देने के लिये समूह खासा ध्यान दे रहा है। जुलाई के आखिर में हुई की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को इस बात की जानकारी दी।