न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Chandigarh University MMS Scandal: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा कथित तौर पर अपने हॉस्टल के साथियों को कपड़े बदलते और नहाते हुए फिल्माये जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के दो दिन बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कॉलेज के ही दो छात्र और छात्रा शामिल हैं।
मामले की शुरूआती जांच के बाद पुलिस को उसके छात्रा के फोन पर सिर्फ फीमेल स्टूडेंट का वीडियो मिला है और हॉस्टल किसी भी अन्य छात्रा का कोई वीडियो नहीं मिला, जैसा कि पहले आरोप लगाया गया था। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपना न्यूड वीडियो भेजा था।
मामले से जुड़े अपडेट
- जिस छात्रा पर हॉस्टल में दूसरी लड़कियों को न्यूड फिल्माने का आरोप लगा था, उसे आईटी एक्ट (IT Act) के तहत ताक-झांक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी एक अन्य शख़्स के साथ उसके 23 वर्षीय प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है।
- युवा छात्रों में मची दहशत के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हुए भारी विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की जांच के लिये एसआईटी टीम का गठन किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने भी मामले का संज्ञान लिया और उच्च स्तरीय जांच का वादा किया था।
- मामले को लेकर बीते रविवार (18 सितम्बर 2022) को जारी बयान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. आरएस बावा (Pro-Chancellor Dr. RS Bawa) ने कहा कि, ‘मीडिया के जरिये ये अफवाह फैलायी जा रही है कि छात्रों के 60 से ज़्यादा आपत्तिजनक एमएमएस (Offensive MMS) पाये गये हैं… ये पूरी तरह से गलत और बेबुनियादी हैं।’
- मोहाली (Mohali) के पुलिस प्रमुख विवेक सोनी ने कहा कि, “अभी तक की हमारी जांच में पता चला है कि आरोपी का सिर्फ एक ही वीडियो है। उसने किसी और का कोई अन्य वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है।”
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ये विवाद तब शुरू हुआ जब अफवाहें फैली कि छात्रा हॉस्ट में छिपे कैमरे लगाये गये है। साथ ही छात्राओं के कमरों और वॉशरूम की अंदर की आपत्तिजनक तस्वीरें फिल्माये जाने के बारे में बातें फैला दी गयी, जिससे कैंपस के अंदर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया।
- फिलहाल में छिपे हुए कैमरों के लिये बाथरूम्स की जाँच की जा रही है और आरोपी महिला के फोन की फोरेंसिक टेस्टिंग चल रही है, इससे डिलीट किये गये डेटा का पता लगाकर उसे दुबारा हासिल किया जा सकता है।
बता दे कि आधी रात के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय कैंपस में विरोध प्रदर्शन होने के साथ ही ये विवाद शुरू हो गया और सुर्खियों में आ गया, जब छात्रों ने चिंता ज़ाहिर की कि उन्हें फिल्माया जा रहा है और उनके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किये जा रहे हैं।