न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) में भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी एक महिला को उदयपुर (Udaipur) के दर्जी कन्हैया लाल तेली की तरह सिर काटने की धमकी वाला खत मिला। खत साफतौर पर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले पर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की वज़ह से भेजा गया। मामले में भाजपा महिला मोर्चा नेत्री चारुल अग्रवाल (Charul Agarwal) ने बीते 13 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था। जिसके बाद उन्हें एक लिफाफे में अटैच खत मिला। खत में लिखा था कि उनका हाल भी कन्हैया लाल (Tailor Kanhaiya Lal Teli) की तरह किया जायेगा। बता दे कि कन्हैया लाल को पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर नुपूर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में समर्थन करने के लिये दो लोगों ने उनका सिर काट दिया खा।
खत में आगे लिखा गया था कि ‘ज्ञानवापी मस्जिद हमारी है और हमारी रहेगी। कन्हैया लाल की तरह तुम्हारा हाल किया जायेगा। खत में उन्हें इस मामले पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के खिलाफ चेतावनी दी। बदमाशों ने उन्हें 25 सितंबर को उनकी हत्या करने की चेतावनी दी और उन्हों 56 टुकड़ों में काटने की बात लिखी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने मीडिया से कहा कि- “अलवर में एक महिला को ज्ञानवापी मामले पर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकी भरा खत मिला। वो भाजपा से जुड़ी है। उन्हें मिले खत लिखा था कि उनका सिर काट दिया जायेगा। इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है”
बता दे कि पिछले हफ्ते वाराणसी कोर्ट ने अंजुमन इस्लामिया मस्जिद समिति (Anjuman Islamia Mosque Committee) की एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाली पांच हिंदू महिलाओं द्वारा दायर मुकदमे को कायम रखने को लेकर चुनौती दी गयी। याचिका पांच महिलाओं ने दायर की थी, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा की मंजूरी मांगी गयी थी, जिनकी प्रतिमायें ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पास है।
गौरतलब है कि कन्हैया लाल साहू के हमलावर उनके पास ग्राहक बनाकर पहुँचे थे और कैमरे पर उनका सिर काट दिया। बाद में उन्होंने ये वीडियो वायरल कर दिया।
नुपुर शर्मा ने ज्ञानवापी विवाद पर बहस के दौरान पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। उनके बयान ने अंतरराष्ट्रीय विवाद शुरू कर दिया और कई मुस्लिम देश इसके खिलाफ लामबंद हुए। जिसकी वज़ह से भाजपा आलाकमान पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव काफी बढ़ गया। भाजपा ने नुपूर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। जिसके बाद नुपूर शर्मा ने दावा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गयी।