न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): केरल के पलक्कड़ (Palakkad of Kerala) में बीते अप्रैल महीने में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI- Popular Front of India) के एक नेता को बीते सोमवार (19 सितम्बर 2022) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की शिनाख़्त पीएफआई के अबूबकर सिद्दीक के तौर पर हुई है। अबूबकर सिद्दीक (Abubakar Siddiq) ने कथित तौर पर श्रीनिवासन (Srinivasan) की हत्या में शामिल लोगों को छुपाया, जिनकी 16 अप्रैल को पीएफआई कार्यकर्ता सुबैर (PFI Worker Subair) की हत्या का बदला लेने के लिये मौत के घाट उतार दिया गया।
आरएसएस कार्यकर्ता श्रीनिवासन की 15 अप्रैल को पलक्कड़ जिले के एलुप्पली (Eluppali) में हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून और व्यवस्था की अगुवाई में विशेष जांच दल मामले की छानबीन का कार्यभार सौंप दिया गया।
मामले में जांच अधिकारी डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि- “वो श्रीनिवासन हत्याकांड का 23वां आरोपी है, जिसे साजिश रचने, दूसरों को उकसाने और अपराधियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अबूबकर सिद्दीक को उसके घर से हिरासत में लिया गया। साथ ही इस मामले में पीएफआई की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने पीएफआई नेता के कब्जे से लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये, जिनकी जांच की जा रही है। मौके से मिले सबूतों को जल्द ही अदालत में पेश किया जायेगा। मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक सिद्दीक कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक गुट के साथ नेताओं की लिस्ट तैयार करने में शामिल था, जिन्हें निशाना बनाया जाना था। इस कथित लिस्ट में बीजेपी, सीपीआई (एम) यूथ लीग और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कई नेता शामिल थे।