Ludhiana: वनप्लस मोबाइल शोरूम में हुई सेंधमारी, 25 स्मार्टफोन हेडसेट हुए चोरी

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): लुधियाना (Ludhiana) में मल्हार रोड (Malhar Road) पर फ्लैमेज़ मॉल (Flymaz Mall) में 19 सितंबर तड़के वनप्लस के मोबाइल फोन शोरूम में सेंधमारी की गयी, इस दौरान पांच या छह चोरों ने लगभग 25 स्मार्टफोन हेडसेट चुरा लिये। मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और आने-जाने के सभी रास्तों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि शोरूम में कोई शटर नहीं था और इसके मेन एन्ट्री गेट एक बड़ा कांच का दरवाजा था, जिसे आमतौर पर रात में लोहे की चेन से बंद कर दिया जाता था। शोरूम के कर्मचारियों ने दावा किया कि मॉल मैनेजमेंट आउटलेट की सिक्योरिटी के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अपराधियों के बारे में किसी भी जानकारी का पता लगाने के लिये मॉल के बाहर लगे सुरक्षा कैमरों के साथ-साथ इलाके के अन्य शोरूम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बिक्री और खरीद रिकॉर्ड का रिव्यू करने के बाद ही शोरूम मालिक नुकसान का खुलासा कर सकेगें। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More