RIP Raju Srivastava: दुनिया को हंसाते-हंसाते रूला गये राजू श्रीवास्तव, एम्स में ली आखिरी सांसे

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) जिन्हें जिम में कसरत के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, का आज सुबह (21 सितंबर 2022) निधन हो गया। इस खब़र की पुष्टि खुद उनके परिवार ने की। उन्हें 10 अगस्त को सीने में दर्द और जिम में कसरत के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के भाई ने पुष्टि की कि कॉमेडियन की दिल्ली के अस्पताल में 41 दिनों के बाद मृत्यु हो गयी।

बता दे कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जब वो दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के एक जिम में कसरत कर रहे थे और उन्हें इलाज के लिये एम्स नई दिल्ली ले जाया गया। 58 वर्षीय कॉमेडियन शिकायत कर रहे थे कि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें काफी बेचैनी महसूस हुई। जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय सीने में दर्द हुआ और वो बाद श्रीवास्तव गिर गये। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई थी। उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल ले गये। दिल का दौरा पड़ने के समय राजू श्रीवास्तव कुछ नेताओं से दिल्ली में मिलने वाले थे।

श्रीवास्तव 1980 के दशक से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) में काम कर रहे थे और साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (Stand-up comedy show The Great Indian Laughter Challenge) के पहले सीज़न में हिस्सा लेने के बाद उन्हें खासा पहचान मिली। उन्होंने मैंने प्यार किया, आमदनी अठ्ठनी खर्चा रूपैया और मैं प्रेम की दीवानी हूं समेत अन्य फिल्मों में एक्टिंग के जौहर बिखेरे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More