Gurugram: हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर एक तरफा बंद रहेगा जयपुर-दिल्ली कैरिजवे

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): गुरूग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने आज (21 सितम्बर 2022) से हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर (Hero Honda Chowk Flyover) के जयपुर-दिल्ली कैरिजवे (Jaipur-Delhi carriageway) को बंद करने के लिये यात्रियों को अलर्ट करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक 21 सितंबर से 26 सितंबर तक कैरिजवे ट्रैफिक के लिये बंद रहेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि, “जयपुर से आने वाले और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वो सीधे चलने के लिये सर्विस लेन (Service Lane) का इस्तेमाल करें।”

दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिये फ्लाईओवर का दूसरा कैरिजवे हमेशा की तरह खुला रहने से इस दिशा में जाने वाले यात्रियों को अपने रास्ते में कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा।

उमंग भारद्वाज चौक (Umang Bhardwaj Chowk) से जयपुर, दिल्ली से उमंग भारद्वाज चौक और सुभाष चौक (Subhash Chowk) से दिल्ली की ओर जाने वालों का भी यही हाल होगा। इन रास्तों पर यात्री भी अपने नॉर्मल रास्ते को फॉलो कर सकेंगे। एडवाइजरी में आगे कहा गया कि, “यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिये ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह पर मुस्तैद होगी। असुविधा के लिये गहरा खेद है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More