Gonda Police को मिली कई मोर्चों पर मिली कामयाबी, मवेशी चोर गैंग के पड़कने के साथ दुष्कर्मी को दिलवायी सजा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): जिला गोंडा (Gonda Police) का पुलिस महकमा लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम में लगा हुआ है। इसी क्रम में पुलिस ने मवेशी चोर गैंग का पर्दाफाश किया। सूत्रों के मुताबिक थाना कर्नलगंज पुलिस (Police Station Colonelganj) ने पहले से जारी जांच तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने अभियुक्त खलील को धरदबोचा, इस दौरान उसके पास से नाजायज चाकू भी बरामद किया।

खलील से मिली जानकारी के बुनियाद पर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया, इस दौरान पुलिस ने चोरी की भैंस और पडिया बरामद की। पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच अन्य अभियुक्तों को भी धरदबोचा जिनका नाम समीर, सकील, चिनकी, राहुल मिश्रा और मुन्ना बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जिला पुलिस की मजबूत पैरवी से दुष्कर्मी को मिली सजा

जिला पुलिस की कारगर पैरवी और नेक इरादे से नाबालिग लड़की को इंसाफ मिला। मामला थाना परसपुर (Paraspur) इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त रविराज (Accused Raviraj) ने नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले भागा और उसके साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

‘मिशन शक्ति अभियान’ और ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के निर्देशों के अन्तर्गत पुलिस ने मामले की कारगर पैरवी की, जिसके लिये मॉनिटरिंग सेल को इस काम में लगाया गया। आखिर में पुलिस की मेहनत रंग लायी और आरोपी रविराज को अपर जिला एवं सत्र कोर्ट ने 14 साल की बमशक्कत कैद और सात रूपये जुर्माना सुनाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More