न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ 24 सितंबर को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व (Kaziranga National Park and Tiger Reserve) के अंदर नाइट सफारी (Night Safari) पर जाकर वन्यजीव संरक्षण कानून (Wildlife Protection Law) तोड़ा।
सरमा ने ये भी कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि लोग रात में पार्क में न जा सकें। बता दे कि दो कार्यकर्ताओं ने हिमंत सरमा, सद्गुरू जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) और राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ (Tourism Minister Jayant Malla Barua) के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज (FIR) करायी, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने शनिवार को निर्धारित समयसीमा का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय उद्यान में घुसे, जो कि 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन था।
पर्यावरण कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि अधिनियम जीवों की सुरक्षा और उनके आवास को अपेक्षाकृत अछूता रखने के लिये निर्धारित समय के बाद राष्ट्रीय उद्यान के अंदर सफारी पर्यटन पर प्रतिबंध है, जिसका उल्लंघन किया गया है। नेशनल टीवी और स्थानीय चैनलों पर चले वीडियो में वासुदेव को सरमा और बरूआ के साथ खुली सफारी एसयूवी चलाते हुए देखा गया था।
बीते रविवार (25 सितम्बर 2022) हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि- हमने वन्यजीव कानून के अनुसार कोई उल्लंघन नहीं किया है। वार्डन रात में भी संरक्षित इलाकों में घुसने की इजाजत दे सकता है। कोई भीकानून लोगों को रात में प्रवेश करने से नहीं रोकता है। कल हमने इस मौसम के लिये पार्क का औपचारिक उद्घाटन किया। फिलहाल अब तक सद्गुरु और श्री श्री रविशंकर (Shri Shri Ravishankar) आ यहां चुके हैं। चूंकि उनके लाखों अनुयायी हैं, इस बार हमें उम्मीद है कि काजीरंगा के लिये मौजूदा पर्यटन सीजन काफी अच्छा होगा।”
बता दे कि गोलाघाट जिला पुलिस (Golaghat District Police) में शिकायत दर्ज कराने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता सोनेश्वर नारा और प्रबीन पेगू (Environmental activists Soneshwar Nara and Prabin Pegu) ने कहा कि उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिये।
सरमा और जग्गी वासुदेव ने शनिवार (24 सितंबर 2022) को काजीरंगा में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन किया। बाद में मुख्यमंत्री सरमा ने वासुदेव के साथ काजीरंगा के मिहिमुख में तीन गैंडे की मूर्तियों का अनावरण किया। शनिवार को असम (Assam) के मुख्यमंत्री ने सद्गुरु वासुदेव के साथ इस मौसम में पर्यटकों के लिये काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भी खोल दिया।