Russian मिसाइल ने यूक्रेनी नागरिक काफिले को बनाया निशाना, 30 की मौत 88 बुरी तरह जख्मी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बीते शुक्रवार (30 सितम्बर 2022) को यूक्रेन के ज़ापोरिज्जिया शहर (Zaporizhzhya City of Ukraine) में नागरिक काफिले पर रूसी मिसाइल (Russian Missile) के हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और 88 घायल हो गये। ज़ापोरिज्जिया क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर स्टारूख (Alexander Staruk) ने मामले पर कहा, “दुश्मन ने ज़ापोरिज्जिया से बाहर निकलते हुए आम लोगों के काफिले पर रॉकेट हमला किया।”

यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लाइमेंको (Ihor Klymenko) ने बताया कि हमले में मारे गये लोगों में एक 11 साल की लड़की और एक 14 साल का लड़का भी शामिल है। बता दे कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से चार इलाकों – डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन (Kherson) और ज़ापोरिज्जिया को रूस में मिलाने का ऐलान करते हुए दावा किया कि “ये लाखों लोगों की इच्छा है।”

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुतिन ने कहा कि चार इलाकों के निवासी अब हमेशा के लिये रूस के नागरिक होंगे। ये बात पुतिन ने क्रेमलिन (Kremlin) में एक कार्यक्रम के दौरान सेंट जॉर्ज हॉल (St. George’s Hall) में कही। चारों यूक्रेनी इलाकों में कब़्जे को लेकर उन्होनें लंबा चौड़ा भाषण दिया। इस दौरान उन्होनें यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों को जमकर ललकारा। हालांकि इस दौरान उन्होनें सोवियत संघ (Soviet Union) के फिर वजूद में लाने वाले कवायदों को शुरू करने की बातों को खाऱिज कर दिया।

इसके अलावा अपने कड़े बयान में पुतिन ने ये भी कहा कि रूस को अब अपने इन नये इलाकों की हिफाजत के लिये हर मुमकिन कदम उठाने होगें। बता दे कि इसी साल 24 फरवरी को रूस ने स्पेशल ऑप्रेशन की आड़ में यूक्रेन के खिलाफ सैन्य मोर्चा खोल रखा है। रूस के मुताबिक डोनेट्स्क और लुहान्स्क (Donetsk and Luhansk) के लोगों ने उनसे यूक्रेन की सरपरस्ती से अलग होने की गुहार लगायी थी। जिसके ज़वाब में मौजूदा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कथित सैन्य अभियान के बाद पश्चिमी ताकतों ने रूसी अर्थव्यवस्था को टारगेट कर उसकी कमर तोड़ने के लिये कई बड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More