Sidhu Moosewala हत्याकांड का आरोपी पुलिसिया हिरासत से हुआ फरार

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जहां एक ओर पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की जांच जारी रखे हुए, वहीं दूसरी ओर इसी मामले में अभियुक्त दीपक टीनू (Accused Deepak Tinu) पुलिसिया हिरासत से फरार हो गया है। दीपक टीनू बिश्नोई गैंग का सदस्य है और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का काफी करीबी भी माना जाता है। टीनू कथित तौर पर पंजाब के मनसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हुआ है और उसकी तलाशी के लिये पुलिस ने दबिश देने की मुहिम तेज कर दी है। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कई टीमें संभावित ठिकानों की निशानदेही कर वहां पर छानबीन कर रही है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर शनिवार रात को उस वक्त फरार हो गया, जब उसे मानसा पुलिस एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब (Goindwal Sahib) जेल से पेशी वारंट पर ले जा रही थी। मामले पर अतिरिक्त प्रभार बठिंडा (Bathinda) रेंज आईजी और पटियाला (Patiala) रेंज के महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह छिना ने मीडिया को बताया कि-  “हम लगातार इस मामले पर काम कर रहे हैं, पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया हैं और हम उसे जल्द ही हिरासत में लेंगे।”

बता दे कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) को बीती 29 मई के दिन पंजाब के मनसा जिले (Mansa District) में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जब वो अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ जीप में मनसा के जवाहरके गांव (Jawaharke Village) जा रहे थे, उनकी कार को रोककर छह शूटरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलायी थी।

हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। टीनू उन 24 आरोपियों में शामिल है, जिनके खिलाफ हत्या के मामले में चार्जशीट दायर की गयी है।

इस बीच इंटरपोल (Interpol) ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) भी जारी किया, जो देश भर में हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित अपराधी है। मूसे वाला की हत्या का मास्टरमाइंड माने जाने वाला लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More