न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत के. लोहिया (Senior IPS officer Hemant K. lohia) घरेलू सहायक जसीर द्वारा कथित रूप से हमला किये जाने से पहले अपने सूजे हुए पैर में किसी तरह का तेल लगा रहे थे। शुरूआती जांच से पता चला है कि वो सोमवार (3 अक्टूबर 2022) रात केचप की टूटी हुई बोतल और गले में फंदें के साथ मृत पाये गये। पुलिस कथित हत्यारे और उसके मददगार की तलाश कर रही है, जो कि जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban of Jammu and Kashmir) का रहने वाला है।
इस नृशंस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी समूह द रेसिस्टेंस फ्रंट/टीआरएफ (TRF- The Resistance Front) ने ली है। संगठन के प्रवक्ता तनवीर अहमद राठर (Tanveer Ahmed Rather) ने कहा कि ये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के लिये एक छोटा सा नज़राना है, जो जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं और कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का ऐलान करने वाले थे।
बता दे कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया के एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा इंफोर्मेशन-टैक्नोलॉजी सेक्टर में काम करता है। उसकी शादी दिसंबर में तय हुई थी। उनकी बेटी पहले से शादीशुदा है और लंदन (London) में रहती है। घर के बाहर तैनात गार्डों को सोमवार रात उनके कमरे में धुंआ निकलता दिखायी दिया। अधिकारी के शरीर में आग लगी हुई देखने के लिये सुरक्षा गार्डों दरवाजा तोड़ा। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पहले उनका गला घोंटा और फिर जान से मारने के बाद उनका गला काट दिया और उनकी लाश को आग के हवाले कर दिया। खब़र लिखे जाने तक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbagh Singh) ने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि जसीर के तौर पर पहचाने गये घरेलू नौकर को पकड़ने के लिये तलाशी शुरू कर दी गयी है, जो कि फरार है।