एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (6 अक्टूबर 2022) एक दुखद घटना में पूर्वोत्तर थाईलैंड (Northeast Thailand) में एक चिल्ड्रन डे केयर सेन्टर (Children’s Day Care Center) में बंदूक और चाकू से लैस एक शख्स ने बच्चों समेत लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग (Achayon Krathong) ने एएफपी को बताया कि ये घटना नोंग बुआ लाम फु प्रांत (Nong Bua Lam Phu Province) में हुई और हमलावर अभी भी फरार है।
बंदूकधारी जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि वो पूर्व पुलिस अधिकारी है, नोंग बुआ लाम फु में हुए हमले के बाद भी फरार है। फिलहाल हमले करने की वज़हों का खुलासा नहीं हो पाया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिये सतर्क कर दिया है।