न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आज (7 अक्टूबर 2022) झारखंड के दुमका जिले (Dumka District of Jharkhand) में 22 वर्षीय महिला को एक शख्स ने कथित तौर पर आग लगा दी, बताया जा रहा है कि महिला ने उससे शादी करने के लिये मना कर दिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात के बाद जरमुंडी इलाके के भालकी गांव (Bhalki Village of Jarmundi Area) की रहने वाली महिला को परिवार के सदस्यों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जरमुंडी में एक उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पहले से शादीशुदा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस वारदात से कुछ हफ्ते पहले ही ठीक इसी तर्ज पर एक अन्य नाबालिग लड़की को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी। मौजूदा मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतका से शादी करना चाहता था, लेकिन मृतक पीड़िता ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इस बात से बौखलाया अभियुक्त आज सुबह उसके घर में घुसा, जब वह सो रही थी, उस पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी।
घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गये और डॉक्टरों ने बाद में उसे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS- Rajendra Institute of Medical Sciences) रेफर कर दिया। बीते महीने दुमका में एक 14 वर्षीय आदिवासी लड़की को एक पेड़ से लटका पाया गया था, उसकी माँ ने दावा किया था कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसे मार दिया गया।
दुमका में नाबालिग लड़कियों से जुड़ी दो वारदातों की मौजूदा हालातों में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) समेत कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।