Chandigarh में मनाया जा रहा है वायुसेना दिवस, सुकना लेक पर गरजे राफेल और जगुआर

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पहली बार दिल्ली-एनसीआर से बाहर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया, आज (8 अक्टूबर 2022) वायुसेना अपनी स्थापना के 90 साल पूरे होने पर चंडीगढ़ (Chandigarh) में वायु सेना दिवस मनाया। इस दौरान एरियल डिस्प्ले और एयर वॉरियर्स ड्रिल शोकेस के अलावा राफेल, जगुआर, तेजस और मिराज 2000 “सेखों” फॉर्मेशन में उड़ान भरी। वायु सेना स्टेशन पर वायु सेना प्रमुख वी.आर. चौधरी (Air Chief V.R. Choudhary) ने सलामी ली।

परेड कार्यक्रम में रुद्र फॉर्मेशन में एएलएच एमके IV हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट टीम इवेंट में व्हीकल एसेंबली और डि-एसेंबली का डिमॉन्स्ट्रेशन दिया। जिसके बाद वायु योद्धाओं की ड्रिल टीम ने शानदार ड्रिल दर्शकों के सामने पेश की। फ्लाई-पास्ट की शुरूआत एएन-32 विमान में पैराट्रूपर्स (Paratroopers) की ‘आकाश गंगा’ टीम के साथ हुई। एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर ‘बांबी बकेट’ का इस्तेमाल करते हुए अग्निशमन अभियान चलायेगें, जबकि एमआई17 IV हेलीकॉप्टर हेलो कास्टिंग करेंगे।

आज दोपहर बाद सुखना लेक में फ्लाई पास्ट (Fly Past) होगा। वायुसेना को बधाई देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट किया: “वायु सेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी बधाई, भारतीय वायु सेना ने दशकों से असाधारण ज़ाबाजी और निपुणता दिखायी है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखायी।”

IAF इस कार्यक्रम में वायुसेना कर्मियों के लिये बनी नई कैमोफ्लैज वर्दी पेश करेगा। भारतीय वायु सेना दिवस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने सभी बहादुर IAF वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा कि, “भारतीय वायुसेना अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और प्रोफेशनलिज़्म के लिये जानी जाती है। भारत को अपने मेन और वूमेन इन ब्लू पर गर्व है। उन्हें नीले आसमान और खुशहाल लैंडिंग की शुभकामनायें।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More