न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW President Swati Maliwal) को #MeToo मूवमेंट के आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) को बिग बॉस के शो से हटाने की मांग को लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी देने वाले मैसेज मिले हैं। मालीवाल ने दो इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल और ऋतिक शेल्डेकर (Rahul and Hrithik Sheldekar) नाम की आईडी के साथ भेजे गये धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किये। उन्होनें इसे लेकर दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज करायी।
अपने ट्विट अकाउंट पर कथित स्क्रीन शॉट साझा करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि- “जब से मैंने I & B मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को खत लिखकर साजिद खान को बिग बॉस (Big Boss) से हटाने की मांग की है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर बलात्कार की धमकी मिल रही है। ये साफ है कि वो हमारे काम को रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) शिकायत दर्ज करें, कृपया मामले में एफआईआर दर्ज कर जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करें”
मशहूर फिल्म निर्माता साजिद खान पर ‘मी टू’ कैंपेन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। उन्हें देश में सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के चल रहे 16 वें सीज़न में दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स साजिद खान को शो से हटाने की मांग कर रहे हैं। विवाद को लेकर मालीवाल ने बीते सोमवार (10 अक्टूबर 2022) को ट्वीट किया था।
हाल ही में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि, ”मी टू मूवमेंट के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दर्शाती हैं। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है, जो पूरी तरह से गलत है। साजिद खान को इस शो से हटाने के लिये अनुराग ठाकुर को खत लिखा है।” बता दे कि विरोध करने वालों में गायिका सोना महापात्रा और अभिनेता मंदाना करीमी (Singer Sona Mohapatra and actor Mandana Karimi) भी शामिल हैं।