एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Russia Ukraine War: आज (13 अक्टूबर 2022) हवाई हमले ने यूक्रेनी राजधानी कीव (Kyiv) के पास हमला किया। इस कथित हमले की जानकारी इलाके के गवर्नर और उनके प्रशासन ने टेलीग्राम मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दी। बचावकर्मी पहले से ही घटनास्थल पर हैं, स्थानीय प्रशासन ने कहा कि, फिलहाल ये साफ है कि कीव पर खतरनाक ड्रोनों ने आत्मघाती हमले किये है। हम घटनास्थल की निशानदेही कर रहे है। बचाव, राहत और नुकसान का आकलन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
कीव इलाके के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा (Governor Oleksiy Kuleba) ने टेलीग्राम मैसेजिंग सर्विस पर कहा कि शुरूआती पड़ताल में सामने आ रहा है कि ये हमला ईरानी “कामिकेज़ ड्रोन” ने किया है। ये ड्रोन उड़ते हुए बम है। मिसाइल छोड़ने के साथ ही ये निशाने पर गिरकर खुद को उड़ा लेते है।
बता दे कि ये बड़ा हमला संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly-UNGA) में चार यूक्रेनी इलाकों को मास्को (Moscow) में मिलाने की कवायद के निंदा प्रस्ताव के बाद सामने आया है। न्यूयॉर्क (New York) में 193 सदस्यीय महासभा के तीन-चौथाई या 143 देशों ने कल (12 अक्टूबर 2022) एक निंदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसमें मास्को की मौजूदा कार्रवाई को असंवैधानिक बताया गया। इस कवायद की मदद रूस को दुनिया के बाकी हिस्सों से अलग करने की कोशिश की गयी।
निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान रूस के पक्ष में सिर्फ सीरिया, निकारागुआ, उत्तर कोरिया और बेलारूस (North Korea and Belarus) ने वोट दिया। 35 देशों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें रूस का रणनीतिक सहयोगी चीन भी शामिल है।
इस बीच क्रीमिया में कर्च पुल (Kerch Bridge in Crimea) पर विस्फोट के जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने इस हफ्ते कड़े जवाबी हमले के आदेश दिये, जिसके बाद से 50 से ज्यादा पश्चिमी मुल्क यूक्रेन (Ukraine) को एयर डिफेंस सिस्टम समेत ज्यादा सैन्य सहायता देने के लिये ब्रसेल्स (Brussels) में इकट्ठा हुए।
हाल के हफ्तों में रूस ने कथित तौर पर ईरान (Iran) में बने ड्रोन शहीद-136 का इस्तेमाल करके कीव पर कई बड़े हमले किये हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर क्रेमलिन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है, जबकि दूसरी ओर ईरान ने कई मौकों पर खुलकर कहा है कि उसने मास्को को कामिकेज़ ड्रोन शहीद-136 (Kamikaze Drone Shaheed-136) बड़े पैमाने पर मुहैया करवाये है।