बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Gold Sales: करवा चौथ 2022 पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस दिन गिफ्ट खरीदने पर भी खूब खर्च किया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT- Confederation of All India Traders) ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि पिछले साल की मुकाबले लोगों ने सोने पर 800 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किये। देश भर में सोने की ये खरीद फरोख्त कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद हुई।
साल 2020 और 2021 के करवा चौथ के मुकाबले गुरूवार (13 अक्टूबर 2022) को गोल्ड इंडस्ट्री (Gold Industry) ने रिकवरी के संकेत दिये। पिछले साल देश ने 2,200 करोड़ रुपये का सोना खरीदा था। हालांकि कोविड (Covid) के कारण लगे बैन की कमी के कारण सोने की मांग में खासी वापसी हुई है।
गुरूवार को देशभर में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना खरीदा गया। धनतेरस (Dhanteras) के साथ इस महीने सोने की बंपर बिक्री होने की उम्मीद है। गुरूवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिये सोने का भाव 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी 59,000 रुपये प्रति किलो थी।
पिछले 12 महीनों में सोने की कीमतों में करीब 3,400 रूपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखा गया। दिल्ली, मुंबई, आगरा, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, राजकोट, मेरठ, कोलकाता, अमृतसर, जयपुर, भोपाल, इंदौर, जम्मू और लखनऊ (Jammu and Lucknow) जैसे शहरों में सोने की जमकर बिक्री हुई। त्यौहारी सीजन के बाद शादियों के सीजन में गोल्ड एसोसिएशन खरीद फरोख्त के लिहाज़ से अच्छे साल की उम्मीद कर रहा है।