EC ने किया चुनावी तारीखों का ऐलान, सिंगल फेज में होगें हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): चुनाव आयोग (EC-Election Commission) ने आज (14 अक्टूबर 2022) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि सूबे में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा। नई दिल्ली में विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan in New Delhi) में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार) ने कहा चुनावी नतीज़े 8 दिसंबर 2022 को घोषित किये जायेगें।

बता दे कि गुजरात विधानसभा (Gujarat Legislative Assembly) का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 182 सदस्यीय सदन में भाजपा के 111 और कांग्रेस के 62 विधायक हैं। इस बीच हिमाचल सदन का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है। सदन में भाजपा के 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे (Election Commissioner Anoop Chandra Pandey) ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिये सितंबर में गुजरात और हिमाचल का दौरा किया था। गुजरात में उन्होंने जिला चुनाव अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

दोनों राज्यों के लिये चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जायेगी। ये मुख्य रूप से भाषणों, मतदान दिवस, मतदान केंद्रों, विभागों, चुनाव घोषणापत्र, जुलूस और सामान्य आचरण के संबंध में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिये चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों की सिलसिलेवार श्रृंखला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More