दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ‘दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक’ हो सकता है क्योंकि सियासी तौर पर डगमगाते मुल्क पाकिस्तान के पास एटमी हथियार है। डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी (Democratic Congressional Campaign Committee) के स्वागत समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बीते शुक्रवार (14 अक्टूबर 2022) को कहा कि, “मुझे लगता है कि शायद ये पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। वहां बिना किसी नेतृत्व सामंजस्य के परमाणु हथियार मौजूद है।”

पाकिस्तान पर उनका ये बयान उस वक्स सामने आया जब बाइडेन चीन और व्लादिमीर पुतिन (China and Vladimir Putin) के बीच संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश नीति (US Foreign Policy) के बारे में बात कर रहे थे।

उन्होनें आगे कहा कि-“ये एक आदमी (शी जिनपिंग) है, जो समझता है कि वो क्या चाहता है, लेकिन उसके सामने समस्याओं का लंबा सिलसिला खड़ा है। हम इसे कैसे संभालते हैं? क्रेमलिन और बीजिंग (Kremlin and Beijing) की बढ़ती करीबियां को हमें बेहद नफासत के साथ संभालना होगा। मुझे क्या लगता है शायद दुनिया के सबसे खतरनाक मुल्कों में से एक पाकिस्तान है। वहां कमजोर नेतृत्व और बिना किसी राजनीतिक सामंजस्य के एटमी हथियार (Nuclear Weapons) मौजूद है। ये अपने आप में बड़ा खतरा है।

बिडेन का ये बयान अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Government) की कोशिशों के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिडेन ने कहा कि 21वीं सदी की दूसरी तिमाही में अमेरिका के लिये लीडरशिप मोबिलिटी बदलने के लिये बहुत सारे मौके थे।

इसी मुद्दे पर उन्होनें कहा कि- “तो, दोस्तों, बहुत कुछ चल रहा है। लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के लिये 21 वीं सदी की दूसरी तिमाही में गतिशीलता को बदलने के लिये बहुत सारे अवसर हैं”

बता दे कि राष्ट्रपति बाइडेन का ये बयान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी होने के दो दिन बाद सामने आया हैं। 48 पन्नों के इस दस्तावेज में पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More