न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): मानेसर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हाल ही में एक सभा आयोजित की। सभा के दौरान इलाके मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भूमि हड़पने की कोशिश करने और “जमीन जिहाद” करने की कोशिश के आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन (Joint General Secretary Surendra Jain) ने गुड़गांव के भोरा कलां गांव (Gurgaon’s Bhora Kalan Village) की एक मस्जिद का जिक्र किया और कहा कि मुसलमान इलाके में जबरदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे सभी मौलवियों को “अपना बोरिया बिस्तर पैक” करने की चेतावनी दी।
जैन ने मानेसर (Manesar) में विहिप की अगुवाई में कार्यक्रम ‘त्रिशूल दीक्षा’ (Trishul Diksha) के दौरान ये बात कही। इस दौरान मौके पर महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए। अपने संबोधन के दौरान विहिप नेता ने दावा किया कि गुरुग्राम (Gurugram) के भोरा कलां गांव में मुसलमानों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया है।
जैन ने आगे कहा कि, “12-13 साल पहले सिर्फ तीन मुस्लिम परिवार भोरा कलां आये थे और बकरियों को चराने के लिये बनाई गयी जमीन पर नमाज़ अदा करने की मंजूरी मांगी थी … लेकिन धीरे-धीरे बाहर से लोग आने लगे… उन्होंने ईंटें उठा लीं और मस्जिद बनाने की कोशिश की.’
विहिप नेता ने भारी सभा के दौरान कहा कि, “कोई आपके घर में घुसकर मस्जिद बनायेगा, आप इसे मंजूर करोगे? … भोरा कलां में जो हुआ वो कल गुड़गांव, मानेसर, हरियाणा (Haryana) और पूरे देश में हो सकता है। वो (मुस्लिम समुदाय) पूरे देश को धर्मांतरित करना चाहते हैं… मैं भोरा कलां के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने उन्हें सबक सिखाया।
मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) को चेतावनी देते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि, “मैं उन मुल्ले-मौलवियों से कहना चाहता हूं, अपना बोरिया बिस्तरा समेट लो, वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे… ये हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) था, है और रहेगा।”