Dhanteras: धनतेरस पर खरीदे पचास रूपये से कम कीमत वाली ये चीज़े, चमक उठेगी किस्मत

धनतेरस (Dhanteras) पर कई लोग सोना, चांदी और बर्तन के साथ ही गाड़ियां आदि खरीदते हैं। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी (Lord Dhanvantari) की पूजा होती है। धन्वंतरि को आयुर्वेद (Ayurveda) का जन्मदाता और ज्ञाता माना गया है। इस दिन उनकी पूजा करने से जातक रोगमुक्त होता है। इस दिन बहुत ही सस्ती मात्र कुछ चीजें खरीदने से रोग और शोक मिटकर जातक सुख और समृद्धि प्राप्त करता है तो ऐसे में जानिये वो कौनसी चीजें हैं, जिनमें से एक आप खरीद सकते हैं।

धनतेरस ये सभी खरीदना होता है शुभ

1. कमलगट्टा का बीज

कमल के फल को कमलगट्टा (Kamalgatta) कहते हैं। इसके अंदर से जो बीज निकलते हैं उसकी माला बनती हैं। आप चाहे तो माला खरीद सकते हैं लेकिन इनके बीज मिले तो उसे खरीदकर धन्वंतरि देव और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। माता लक्ष्मी को कमल का फूल, फल और बीज बहुत ही पसंद हैं।

2. औषधियां

इस दिन औषधियां जरूर खरीदनी चाहिये। औषधियां हमें निरोगी बनाये रखती हैं। मान्यता के अनुसार कालाबच, घौडबच, कायस्थ, हेमवती, शंकर जटा (Shankar Jata) और सर्व औषधि जैसी कुछ ऐसी औषधियां हैं जिन्हें खरीदकर घर में रखने से रोग दूर भागते हैं।

3. गोमती चक्र और कौड़ियां

इस दिन बच्चों की सुरक्षा के लिये गोमती चक्र (Gomti Chakra) और धन समृद्धि बढ़ाने के लिये कौड़ियां जरूर खरीदें। ये भी बाजार में बहुत सस्ते मिलते हैं।

4. झाड़ू

इस दिन झाडू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे साल के लिये घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

5. धनिया

इस दिन जहां ग्रामीण क्षेत्रों में धनिये के नए बीज खरीदते हैं वहीं शहरी क्षेत्र में पूजा के लिये साबुत धनिया खरीदते हैं। इसे खरीदकर माता लक्ष्मी को अर्पित करते हैं। ये बाजार में सिर्फ 2 या 5 रुपये में आपको मिल जायेगा। धनतेरस पर इसे खरीदना बहुत ही शुभ होता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More