न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें उन्होनें आरोप लगाया गया है कि अज्ञात शख़्स वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और विभाग से गोपनीय जानकारी हासिल करने की लगातार कोशिश कर रहा है जहां वो तैनात है।
शिकायत में आईएएस अधिकारी ने कहा कि पिछले 3-4 हफ़्ते से उन्हें एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज (Whatsapp Calls And Messages) मिल रहे हैं, जिलमें एक अन्जान शख्स उनके महकमे से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है और उन्हें अभद्र भाषा का उपयोग करके धमकी और परेशान कर रहा है।
अपनी लिखित शिकायत में आईएएस अधिकारी ने कहा कि- “जब मैंने उस शख्स से ये कहा कि मैं पुलिस शिकायत दर्ज करूंगा, तो उसने जवाब दिया कि वो नकली/फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके हासिल किये गये सिम कार्ड (SIM Card) का उपयोग कर रहा था और पुलिस उसका पता नहीं लगा पायेगी। उक्त शख्स ने मुझसे बात करते समय वरिष्ठ सरकारी अधिकारी होने का दावा किया। वो व्हाट्सऐप पर लगातार अपना नाम बदलता रहता है। जिसकी मदद से वो जिसको कॉल करता है उसे ठगने की कोशिश करता है।”
मामले पर दिल्ली पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि आरोपी ‘स्टॉकर’ है जो कुछ समय से अधिकारी को परेशान कर रहा है। हमने उसकी इलाके की निशानदेही कर ली है, जल्द ही उसे ढूंढ जायेगा और वो हिरासत में होगा। वो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इलाके का रहने वाला है। फिलहाल उसके इरादे अभी तक साफ नहीं हो पाये हैं।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 507 (गुमनाम संचार सधान के जरिये आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, इशारा या महिला के अपमान करने का इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।