न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आज (21 अक्टूबर 2022) अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ऊपरी सियांग जिले (Siang District) में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मामले का खुलासा रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊपरी सियांग जिले के तूतिंग मुख्यालय (Tuting Headquarters) से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर सिंगिंग गांव के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर बचाव दल को भेजा गया है, खास बात ये है कि दुर्घटना वाली सड़क रास्ते से नहीं पहुंचा जा सकता। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर भारतीय सेना (Indian Army) की एविएशन कॉर्प्स (Aviation Corps) का बताया जा रहा है।
दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। घटना आज सुबह 10.40 बजे की है। क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर सेना का एडवांस लाइट हैलीकॉप्टर था। बता दे कि बीते 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में हुई दुर्घटना में भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर (Cheetah Helicopter) का पायलट शहीद हो गया।