न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): नोएडा (Noida) के हाइड पार्क सोसाइटी (Hyde Park Society) में सिक्योरिटी गार्ड और सोसाइटीवासियों के बीच हिंसक टकराव के एक और वायरल वीडियो में दो गुट घूंसों और लाठियों से भिड़ गये। बवाल करने वालों में महिलायें भी शामिल थीं। भगदड़ और मारपीट में दो महिलाओं को भी चोटें आयी हैं। घटना के वायरल वीडियो में महिलाओं समेत सोसाइटीवासियों को लाठी-डंडों से भिड़ता हुआ देखा गया। एक महिला को लेडी गार्ड (Lady Guard) के बालों पकड़ा हुए भी देखा गया। मामले पर पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
रिपोर्टों के मुताबिक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA- Apartment Owners Association) ने कथित तौर पर खुद को फिर से चुना, जिसके बाद मौके पर मौजूद सोसाइटीवासियों ने इसका जमकर विरोध किया। जब गार्डों ने उनकी मौजूदगी और विरोध पर आपत्ति जतायी तो बात एकाएक बिगड़ती चली गयी और जमकर झड़प हुई।
सामने आ रहा है कि एओए ने उस एजेंसी को बदल दिया था जिसने चुनाव के बाद गार्डों को तैनात किया। मामले पर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कहा कि, “नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिये अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले लोगों के दो गुटों के बीच कल (20 अक्टूबर 2022) झड़प हो गयी। इस दौरान 2 महिलाओं को मामूली चोटें आयी। दर्ज की गयी शिकायत पर 2 गार्डों को हिरासत में लिया गया।”