सुधार के बावजूद बिगड़ी Delhi की हवा, जानें गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद का AQI

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दिवाली के दो दिन बाद आज (26 अक्टूबर 2022) तड़के दिल्ली (Delhi) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index-AQI) में कुछ सुधार दिखा। एक्यूआई जो बेहद खराब श्रेणी में फिसल गया था, आज सुबह छह बजे इसमें थोड़ा बहुत सुधार देखा गया। कुछ ही घंटों में ये 349 के एक्यूआई के साथ फिर से बहुत खराब श्रेणी में आ गया। द्वारका (Dwarka) में एक्यूआई 314, पूसा रोड 388, लोधी रोड 346, दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) 324, आईजीआई एयरपोर्ट 369, मथुरा रोड 367 और आईआईटी-दिल्ली 341 दर्ज किया गया।

बता दे कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 और 100 “संतोषजनक”, 101 और 200 “मध्यम”, 201 और 300 “खराब”, 301 और 400 “बहुत खराब” और 401 और 500 “गंभीर” माना जाता है।

दिवाली (24 अक्टूबर 2022) पर शाम 4 बजे एक्यूआई 312 था। आज सुबह 6 बजे दिल्ली के पड़ोसी शहरों के एक्यूआई कुछ इस तरह रहा – गाजियाबाद (Ghaziabad) 262, नोएडा 246, ग्रेटर नोएडा 196, गुरुग्राम 242 और फरीदाबाद (Faridabad) 243। इन शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी के बीच दर्ज की गयी।

दिल्ली के पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-2.5) का स्तर पिछले 24 घंटों में सामान्य से तीन-चार गुना ज्यादा था। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आमतौर पर इस नियम की धज्जियां उड़ायी गयी। इसके बावजूद अगले दिन मौसम की स्थिति साल 2015 के बाद से अब तक के प्रदूषण का स्तर सबसे कम था।

पिछले दो सालों के दौरान दिल्ली में दिवाली (Diwali) के एक दिन बाद वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गयी थी। दिवाली के अगले दिन दिल्ली का एक्यूआई साल 2015 में 360, साल 2016 में 445, साल 2017 में 403, साल 2018 में 390, साल 2019 में 368, साल 2020 में 435 और साल 2021 में 462 था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More