न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बाहरी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) में रोड रेज को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपनी कार को तीन लोगों को टक्कर मार दी। मामला बीते बुधवार का है, जब बाइक सवार से अनबन के बाद शख़्स ने कार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गये। संदिग्ध की शिनाख्त नितिन मान (Nitin Mann) के तौर पर में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। बाद में तीनों घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात को वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक रिहायशी इलाके की तंग गली में कार सवार को ओवरटेक करने की कोशिश करने पर कार चालक और मोटरसाइकिल सवार के बीच मारपीट हो गयी। कुछ पड़ोसी दोनों के बीच झगड़े में सुलह कराने पहुंचे, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि हिंसक विवाद हो गया।
झगड़े के बाद वो शख्स अपनी कार में सवार हुआ और मौके पर मौजूद लोगों पर कार चढ़ा दी। जिससे वो घायल हो गया। बाद में लोगों ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद मामले में छानबीन शुरू हो गयी। अलीपुर थाने में आईपीसी (IPC) की धारा 279 (लापरवाह तरीके से तेज रफ्तार से वाहन चलाना), 337 (जीवन को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना), और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीसीपी ने कहा कि तीनों घायलों को अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव एसआरएचसी अस्पताल (SRHC Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां पुलिस ने उनका मेडिको लीगल रिपोर्ट करवायी। अधिकारियों के मुताबिक घायल लोगों में से दो को मामूली चोट लगी है और एक को गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।