See Video: देखने वालों का लगा तांता, Hapur पहुँचा अनोखा दूल्हा

न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): यूपी के शामली (UP’s Shamli) के अजीम मंसूरी की शादी की ख्वाहिश आखिरकार पूरी हो ही गयी। आज (2 नवंबर 2022) अजीम मंसूरी दूल्हा बना और अपनी बारात को हापुड़ (Hapur) ले गया। मंसूरी ने सिर पर सेहरा और शेरवानी पहनकर बड़ी धूमधाम से अपनी बारात की अगुवाई की। अज़ीम हापुड़ की बुशरा से शादी कर रहा है। बुशरा की लंबाई लगभग अज़ीम के बराबर ही है।

मंसूरी (Azim Mansoori) अपने सपनों की रानी से मार्च 2021 में पहली बार मिला था। 3 फीट लंबे बुशरा ने अप्रैल 2021 में मंसूरी से सगाई की। बुशरा (Bushra) ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने का फैसला किया। मंसूरी ने अपने लिये दुल्हन ढूढ़ने के लिये काफी जद्दोजहद की है। साल 2019 में उसने दुल्हन खोजने में मदद के लिये उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भी संपर्क किया था। लेकिन सालों की खोज के बाद उसे हापुड़ में अपने सपनों की दुल्हन मिली।

मंसूरी ने अपनी शादी के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को भी न्यौता दिया है। अजीम मंसूरी ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि, “नवंबर में मेरी शादी होगी। मैं पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और सीएम योगी को भी अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड दूंगा। मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें आमंत्रित करूंगा।”

मंसूरी ने अपनी शादी के खास दिन के लिये शेरवानी और थ्री-पीस सूट भी सिलवाया है। बता दे कि मंसूरी कॉस्मेटिक स्टोर चलाता हैं और अच्छी खासी कमाई कर लेता हैं। वो कैराना में पैदा हुआ और छह भाई-बहनों में सबसे छोटा हैं। उसने पांचवी क्लास से ही पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी, जिसके बाद वो कॉस्मेटिक की दुकान पर अपने भाइयों का हाथ बंटवाने लगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More