कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव, North Korea ने दक्षिण कोरिया पर दागीं 10 बैलेस्टिक मिसाइलें

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): सियोल ने आज (2 नवंबर 2022) कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने अलग-अलग तरह की कम से कम 10 मिसाइलें दागी, जो कि विवादित समुद्री सीमा के पास और दक्षिण कोरियाई जलीय इलाके में गिरीं। जवाब में दक्षिण कोरिया की सेना ने समुद्री सीमा हवा से जमीन पर मार करने वाली तीन मिसाइलें दागीं।

मिसाइल लॉन्च के बाद मीडिया से बात करते हुए दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) कांग शिन-चुल ने कहा कि, “उत्तर कोरियाई मिसाइल लॉन्च कतई मंजूर नहीं किया जा सकता है। ये समुद्री सीमा के दक्षिण कोरियाई क्षेत्रीय जल के करीब गिरी थी। इनमें से तीन मिसाइलें कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missiles) थीं जिन्हें उत्तर कोरियाई तटीय इलाके वॉनसन से समुद्र में दागा गया था।”

एक और अन्य मिसाइल उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) से 26 किलोमीटर दक्षिण में गिरीं, जो कि विवादित अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा है। जेसीएस ने कहा कि मिसाइल दक्षिण कोरियाई शहर सोक्चो से पूर्वी तट पर 57 किलोमीटर दूर गिरीं, जबकि दूसरी उलेउंग से 167 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में गिरीं।

मिसाइल लॉन्चिंग के बाद उल्लुंगडो द्वीप (Ulluungdo Island) के लिये हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी, जिसे राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिखाया गया। चेतावनी में निवासियों को जमीन के नीचे बने घरों को खाली करने के लिये कहा गया था। लॉन्च के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अगुवाई करने वाले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल (President Yoon Suk-yol) ने कहा कि उत्तरी सीमा रेखा का उल्लंघन क्षेत्रीय हमला था, हम कड़ी ज़वाबी रणनीतिक कार्रवाई करेगें ताकि उत्तर कोरिया की ओर से हुए उकसावे की कवायद पर पलटवार किया जा सके।

उत्तर कोरिया की ताजातरीन मिसाइल लॉन्चिंग सियोल और वाशिंगटन (Seoul and Washington) की संयुक्त सैन्य हवाई अभ्यास “विजिलेंट स्टॉर्म” के मद्देनज़र की गयी। इस सैन्य हवाई अभ्यास दोनों ओर के सैकड़ों युद्धक विमानों में हिस्सा लिया था। जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Prime Minister Fumio Kishida) ने मीडिया से कहा कि वो “जल्द से जल्द राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक” भी बुलायेगें।

बीते मंगलवार (1 नवंबर 2022) को उत्तर कोरिया ने “शक्तिशाली” कदमों के साथ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। मामले पर उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय सैन्य अधिकारी पाक जोंग चोन ने कहा था कि- “अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया (America and South Korea) बिना किसी डर के (डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया) हमारे खिलाफ सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो डीपीआरके बिना किसी देरी के अपनी स्पेशल फोर्सेस का इस्तेमाल कर रणनीतिक मिशन को अंजाम देंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More