न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज (11 नवंबर 2022) वादा किया कि अगर उनकी पार्टी 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव जीतती है तो वो दिल्ली में तीन लैंडफिल साइटों को साफ करेगी, एमसीडी के कामों में पारदर्शिता लायेगी और अपने कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह देगी। उन्होंने ये भी वादा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली में पार्किंग की समस्या का हल निकालेगी।
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से 10 वादे किये। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया। आम आदमी पार्टी एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेगी। बिल्डिंग मैप अप्रूवल के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में उनकी पार्टी दिल्ली में पार्किंग की जटिल समस्या का समाधान मुहैया करायेगी। एमसीडी चुनाव जीतने पर उनकी पार्टी आवारा पशुओं की समस्या पर काबू पाने के लिये पुख़्ता रोडमैप तैयार करेगी जो कि खुलेआम सड़कों पर उपद्रव करते हैं। केजरीवाल ने वादा किया कि उनकी पार्टी की अगुवाई में एमसीडी टूटी सड़कों की मरम्मत करेगी।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एमसीडी स्कूलों और उसके तहत संचालित औषधालयों और क्लीनिकों के बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में भी सुधार करेगी। उन्होंने वादा किया कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में इंस्पेक्टर राज खत्म करेगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हम कन्वर्जन फीस खत्म करके, ‘इंस्पेक्टर राज’ को खत्म करके वेंडिंग जोन बनायेगें। रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस देकर कारोबारियों को राहत दी जायेगी।
गुजरात (Gujarat) में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। वो गुजरात में भाजपा के सामने विपक्ष के रूप कांग्रेस (Congress) की जगह लेने की कोशिश कर रही हैं।