खेरसॉन वापस आया Ukraine के कब़्जे में, ज़श्न में डूबा शहर

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): रूस के पीछे हटने के फैसले के बाद यूक्रेन (Ukraine) की ओर से रणनीतिक दक्षिणी शहर पर नियंत्रण वापस लेने के बाद खेरसॉन (Kherson) में जश्न मनाया। खेरसॉन 24 फरवरी के हमले के बाद से ही रूस की ओर से हथियायी गयी एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी थी। ये मास्को (Moscow) के हाथ लगने वाला पहला अहम यूक्रेनी शहर था।

कीव (Kyiv) के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय ने बीते शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को कहा कि रूसी सैनिकों के पीछे हटने की कवायद को क्रेमलिन (Kremlin) के लिये बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने नीपर नदी (Dnieper River) के दाहिने किनारे की ओर से खेरसॉन शहर में वापसी की

इस मुद्दे पर रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव (Igor Konashenkov) ने मॉस्को में मीडिया से कहा कि- सैन्य उपकरण और हथियारों का एक भी टुकड़ा दाहिने किनारे पर नहीं छोड़ा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के मुताबिक खेरसॉन यूक्रेन के नियंत्रण में लौट रहा है। रूसी सैनिकों से आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया लेकिन उन्होनें इसे नहीं माना और उन्हें मज़बूरन वापसी करनी पड़ी।

रूसी सैन्य वापसी की प्रक्रिया के दौरान कर्मियों, हथियारों, सैन्य उपकरणों और सामग्रियों का कोई नुकसान नहीं हुआ। कोनाशेनकोव ने मीडिया से कहा कि 30,000 से ज्यादा रूसी सैनिकों और लगभग 5,000 सैन्य उपकरणों को नीपर नदी के बायें किनारे पर वापस खींच लिया।

यूक्रेन में रूसी कमांडर ने बुधवार (9 नवंबर 2022) को खेरसॉन से रूस की वापसी का ऐलान किया, जिन्होंने कहा कि शहर में रसद सप्लाई करना अब मुमकिन नहीं है। हालांकि गुरूवार (10 नवंबर 2022) को किसी भी रूसी सैनिक के पीछे हटने का कोई सबूत सामने नहीं आया था।

बीबीसी ने बताया कि शुक्रवार की वापसी के बाद खेरसॉन की सड़कों पर स्थानीय लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर उभरने लगे, यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और कीव के सैनिकों के आते ही जमकर नारे लगाये गये।

इसी मसले पर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने राष्ट्र के नाम अपने में कहा कि, आज एक ऐतिहासिक दिन है। हम खेरसॉन को दुबारा हासिल कर रहे हैं। अभी तक हमारे सैनिक शहर की ओर आ रहे हैं। लेकिन स्पेशल यूनिट्स पहले से ही शहर में हैं। खेरसॉन के लोग इसी लम्हें के इंतज़ार में थे, खेरसॉन को अब यूक्रेन को कभी नहीं छोड़ेगा। हमारे सैनिक अब और शहरों को भी रूस चुंगल से आज़ाद करवायेगें। जिसके बाद उन शहरों में भी ऐसा ज़श्न होगा, जो अभी भी हमारी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।

फिलहाल खेरसॉन अभी तक दुश्मन की मौजूदगी से पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, खेरसॉन के लोग पहले से ही रूसी प्रतीकों को हटा रहे हैं और सड़कों और इमारतों से खेरसॉन के लोग हर तरह के रूसी निशानों को मिटा रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More