Delhi MCD Polls 2022: टिकट ना मिलने पर खंभे पर चढ़ा आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद

नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): Delhi MCD Polls 2022: पूर्व पार्षद और आप नेता हसीब-उल-हसन (Haseeb-ul-Hasan) आज (13 नवंबर 2022) दोपहर पार्टी से आगामी एमसीडी चुनावों के लिये उन्हें टिकट दिये जाने से इनकार करने के बाद ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ गये। पूर्व दिल्ली में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन (Shastri Park Metro Station) के पास वो टॉवर पर चढ़ गये। वो कथित तौर पर चुनाव के लिये टिकट नहीं दिये जाने से खासा नाखुश हैं। इस दौरान उसने मौके पर मौजूद लोगों के सामने आत्महत्या करने की धमकी भी दी।

स्थानीय लोग, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। बता दे कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिये आज 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। आप ने दावा किया कि भाजपा (BJP) की अगुवाई वाली एमसीडी से दिल्ली के लोगों के मिले तीन कूड़े के पहाड़ों से उपजा  गुस्सा उन्हें एमसीडी चुनावों में भारी जीत दिलायेगा।

भाजपा की ओर से दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिये 232 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के तुरंत बाद आप ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है और 16 नवंबर को फॉर्म की जांच होगी।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More