न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) ने आज (18 नवंबर 2022) फारूक अब्दुल्ला के पार्टी अध्यक्ष पद से हटने की जानकारी दी। उनके पद छोड़ने के साथ ही पार्टी के महासचिव को अब्दुल्ला के उत्तराधिकारी के लिये चुनाव कराने का काम सौंपा गया है। ये चुनाव 5 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा तब तक पार्टी की अध्यक्षता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ही करेंगे।
इसी मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (Jammu and Kashmir National Conference) ने ट्विट कर लिखा कि- “डॉ फारूक अब्दुल्ला साहब ने अपने सहयोगियों को जेकेएनसी के अध्यक्ष पद से हटने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है। पार्टी में वरिष्ठ सहयोगियों के खासा कोशिशों के बावजूद डॉ साहब इस बात पर अड़े थे कि वो अपने फैसले की समीक्षा नहीं करेंगे।”
माना जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला के इस फैसले से JKNC के महासचिव समेत तमाम पदाधिकारी खासा हैरत में है। बकौल फारूक अब्दुल्ला अब वो जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस की सियासी विरासत युवा नेताओं को सौंपना चाहते है, जिसके लिये कदम उठाया जाना जरूरी था।