एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने आज (19 नवंबर 2022) पहली बार दुनिया के सामने अपनी बेटी के साथ नज़र आये। परमाणु हथियार से लैस उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग किये जाने से पहले किम अपनी बेटी का हाथ थामे दिखे।
राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया ने शुक्रवार (18 नवंबर 2022) को ह्वासोंग-17 (Hwasong-17) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM- Intercontinental Ballistic Missile) की टेस्टिंग की थी। हालांकि इस दौरान सबसे बड़ी हैरत की बात किम की बेटी की मौके पर मौजूदगी थी, इससे पहले कभी भी सार्वजनिक तौर पर किम की बेटी को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गयी थी।
केसीएनए ने उस लड़की का नाम नहीं बताया, जो कि तस्वीरों में सफेद झोलेदार कोट में अपने पिता के साथ मिसाइल को करीब से देखते हुए नज़र आयी।
अमेरिका के स्टिमसन सेंटर (Stimson Center) में उत्तर कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ माइकल मैडेन ने कहा कि, “ये पहला मौका है जब हमने किम जोंग उन की बेटी को सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा। ये काफी अहम है और किम के लिये कुछ हद ये उनकी निजी जिन्दगी के खुलासे से भी जुड़ा है। कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वो अपनी बिटिया के साथ परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल के पास नज़र आयेगें।
विशेषज्ञों का कहना है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। कुछ पर्यवेक्षकों का मानना था कि उन बच्चों में से एक सितंबर में राष्ट्रीय अवकाश के जश्न के फुटेज में देखा गया था।
साल 2013 में सेवानिवृत्त अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन (Dennis Rodman) ने कहा कि किम की जू ऐ नाम की एक “बेबी” बेटी है। उस साल उत्तर कोरिया की यात्रा के बाद रोडमैन ने द गार्जियन अखबार को बताया कि उन्होंने किम और उनके परिवार के साथ समय बिताया और उनके बच्चे को गोद में लिया।
केसीएनए के मुताबिक किम की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) भी शुक्रवार को लॉन्च के मौके पर नज़र आईं।
उत्तर कोरिया के नेतृत्व और मामलों के विशेषज्ञ केन गॉस ने कहा कि, “जब भी री सोल जू दिखायी देती है, तो इसमें रणनीतिक संदेश शामिल होता है। आम तौर पर तनाव को कम करने, अन्य आक्रामक संदेश (जैसे मिसाइल टेस्टिंग) का मुकाबला करने या आंतरिक परेशानियों के समय में किम परिवार के सामंजस्य को दिखाने के लिये इस तरह की मौजूदगी को डिजाइन करते है। गौस ने कहा कि उनकी मौजूदगी सत्ता के अंदर किम की सियासत और सर्वोच्च नेता के तौर पर उनकी पोजिशनिंग के आसपास भी फिट बैठती है।