न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Milk Price Hike: कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF- Karnataka Milk Federation) ने हाल ही में ऐलान किया कि नंदिनी ब्रांड के दूध (प्रति लीटर) और दही की कीमत बीते बुधवार (23 नवंबर 2022) को 2 रूपये (प्रति किलो) बढ़ जायेगी। बढ़ी हुई कीमतें आज (24 नवंबर 2022) से लागू होंगी। केएमएफ के प्रबंध निदेशक ने मामले पर दिये अपने बयान में कहा कि विशेष दूध, शुभम, समृद्धि, और संतृप्ति साथ ही दही समेत दूध की नौ किस्मों की कीमतों में भी इज़ाफा किया जायेगा।
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक के मुताबिक डबल टोंड दूध की कीमत 38 रुपये, टोंड दूध की कीमत 39 रुपये, होमोजेनाइज्ड टोंड दूध (Homogenized Toned Milk) की कीमत 40 रुपये, गाय के दूध का दाम 44 रुपये, स्पेशल दूध की कीमत 45 रुपये, शुभम दूध का दाम 45 रुपये होगा। साथ ही समृद्धि 50 रुपये और मुक्ति 52 रुपये और नंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी।
बता दे कि पिछले हफ्ते मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल-क्रीम दूध और टोकन दूध की कीमत में 1 और 2 रूपये प्रति लीटर का इज़ाफा किया। इसी हफ़्ते सोमवार (21 नवंबर 2022) से बढ़े हुए शुल्क लागू हुए। इस साल मदर डेयरी (Mother Dairy) की ओर दूध के दामों में ये चौथी बार इज़ाफा किया गया है।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक फुल क्रीम दूध की कीमत अब 64 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि टोकन दूध (Token Milk) की कीमत अब 50 रुपये प्रति लीटर होगी। हालांकि इसे 500 एमएल के पैक में बेचा जाता है, लेकिन कंपनी ने फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) की कीमत में कोई फेर-बदलाव नहीं किया है।
मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी को बढ़ते इनपुट खर्च से जोड़ा है, खासतौर से डेयरी उत्पादकों (Dairy Producers) की ओर से दूध का कच्चा माल खरीदने की कीमतों में भी उछाल देखा गया है।