पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख असीम मुनीर ने ISI समेत संभाली है कई जिम्मेदारियां, जाने उनके करियर के बारे में

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (Lieutenant General Asim Munir) को पाकिस्तानी सेना का नया प्रमुख चुना है। वो जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) की जगह लेंगे जिन्होंने छह साल से ज्यादा समय तक पाकिस्तानी सेना की अगुवाई की। अब उनके बहाली की पुष्टि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) को करनी होगी।

असीम मुनीर को सितंबर 2018 में पाकिस्तान की सेना के टू-स्टार जनरल के तौर पर पदोन्नत किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उनका चार साल का कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म होने वाला था। अब वो उस सेना का नेतृत्व करेंगे जो कि पिछले दरवाज़े से पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान को चलाती है।

असीम मुनीर का नाम ऐसे वक़्त में सामने आया है, जब संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा (General Nadeem Raza) और सेना प्रमुख जनरल बाजवा रिटायर होने होने वाले हैं। मुनीर को जनरल बाजवा का काफी करीबी माना जाता है। ब्रिगेडियर के तौर पर सैनिकों की कमान संभालने के बाद से वो उनके सहयोगी भी रहे हैं।

साल 2017 में असीम मुनीर को पाकिस्तानी सेना में सैन्य खुफिया निदेशक भी बनाया गया। बाद में उन्हें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख के पद पर प्रमोट किया गया। हालांकि आईएसआई में बतौर निदेशक उनका कार्यकाल काफी कम वक्त के लिये रहा, आठ महीनों में उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (Lieutenant General Faiz Hamid) ने ले ली।

बता दे कि बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होंगे।

असीम मुनीर गुजरांवाला कोर कमांडर (Gujranwala Corps Commander) के तौर पर तैनात थे, इस पद पर उन्होनें दो साल तक काम किया। बाद में उन्हें क्वार्टरमास्टर जनरल (Quartermaster General) के तौर पर जनरल हेडक्वार्टर में ट्रांसफर कर दिया गया।

मामले पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उम्मीद है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इस बहाली पर कोई विवाद पैदा नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर विवाद से बचने से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में खासा मदद मिलेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More