न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना (Indian Army) ने बीते गुरूवार (24 नवंबर 2022) नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुमवाली गांव (Sumwali Village) से एक गर्भवती महिला को आपातकालीन माहौल में सुरक्षित निकाल लिया। मामले में सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 30 वर्षीय महिला अतारा को पेट में तेज दर्द हो रहा था, जब स्थानीय लोगों ने फोन किया और दो महीने की गर्भवती महिला को चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने लिये सैन्य अधिकारियों से गुहार लगायी गयी।
बता दे कि 24 नवंबर को देर रात 9 बजे नाला में भारतीय सेना पोस्ट को स्थानीय लोगों से एक गर्भवती महिला (दो महीने) अतारा उम्र 30 साल की तुरन्त चिकित्सा मदद करने के लिये अनुरोध मिला, जो कि गंभीर पेट दर्द से पीड़ित थी। नाला चौकी पर सेना की मेडिकल टीम ने जरूरी चीजों की जांच की और मौके से महिला को सकुशल निकालने की योजना बनायी। ग्रामीणों ने महिला को सुमवाली से छोटाली (Chhotali) तक स्ट्रेचर पर ले गये और इस बीच एक लेफ्टिनेंट गाड़ी के साथ महिला को लेकर पारो से छोटाली के लिये रवाना हुए।
इसके बाद महिला को तोरना बटालियन (Torna Battalion) की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के साथ सेना के वाहन से छोटाली से पीएचसी बोनियार (PHC Boniyar) पहुंचाया गया।