नगरपालिका उप-चुनाव में BJP उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेगें श्रीकांत त्यागी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): श्रीकांत त्यागी खतौली में भाजपा (BJP) के खिलाफ त्यागी समुदाय की हालिया सभा पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए शुक्रवार (25 नवंबर 2022) को निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे और अगले नगरपालिका चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) के गांवों में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने मीडिया को बताया कि सरकार ने पहले ही त्यागी समुदाय को अपराधी बनाने के लिये काफी कुछ किया है, इसलिये जनता नाखुश है और त्यागी समाज अगले खतौली उपचुनाव (Khatauli By-Election) में बीजेपी को वोट नहीं देगा। मतदाता उसी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे जो कि भाजपा के प्रत्याशी से लड़ने के लिये मैदान में खड़ा हो।

बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने श्रीकांत को अगस्त के महीने में नोएडा (Noida) में एक महिला के साथ मारपीट करने का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया था। श्रीकांत ने गिरफ्तारी के वक्त खुद के बीजेपी का सदस्य होने का दावा किया था। आखिर में मेरठ की पुलिस उसे छेड़छाड़, दंगा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर अधिनियम (Gangster Act) के उल्लंघन समेत कई आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

21 अगस्त को नोएडा में उनके समर्थन में ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया था। अपनी सजा के दो महीने से थोड़ा ज्यादा समय बिताने के बाद श्रीकांत को अक्टूबर में जेल से रिहा कर दिया गया। बता दे कि साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की अयोग्यता के बाद खाली हुई खतौली विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव 5 दिसंबर को कराया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More