न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Election 2022) चुनाव के उम्मीदवार के लिये प्रचार करने के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये घटना शुक्रवार (25 नवंबर 2022) को तैयब मस्जिद (Tayyab Mosque) इलाके के पास हुई, जब एक कांस्टेबल ने खान से पूछा कि क्या उनके पास चुनावी सभा आयोजित करने के लिये चुनाव आयोग (EC- Election Commission) की मंजूरी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक- कांग्रेस एमसीडी पार्षद उम्मीदवार अरीबा खान (Councilor Candidate Ariba Khan) के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ चुनावी सभा को जोर शोर से संबोधित कर रहे थे। जब कांस्टेबल ने उनसे चुनावी मीटिंग करने के मामले में चुनाव आयोग की मंजूरी के बारे में पूछा तो आसिफ खान हमलावर हो गये और उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने कहा कि आसिफ ने गाली गलौज का इस्तेमाल किया और कांस्टेबल के साथ मारपीट की। मामले पर पुलिस ने आगे कहा कि, “मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शाहीन बाग (Shaheen Bagh) पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज की है”
पुलिस ने कहा कि मामले में दो अन्य अभियुक्तों मिन्हाज और साबिर (Minhaj and Sabir) की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जिन्हें आरोपियों को गिरफ्तार करते समय हिरासत में लिया गया। इस बीच पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।