एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): फीफा विश्व कप कतर (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को ने रविवार (27 नवंबर 2022) रात बेल्जियम के खिलाफ मैच जीत लिया, जिससे बेल्जियम में फुटबॉल फैंस में हड़कंप मच गया। मैच में कमतर मानी जाने वाली मोरक्को ने विश्व कप मैच में 2-0 से जीत दर्ज की। बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ मोरक्को की जीत ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स (Brussels) में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काये, इस दौरान कई दंगाईयों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कई स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गये। मोरक्को से हार मिलने की बात बेल्जियम फुटबॉल फैंस मंजूर नहीं कर पा रहे थे।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कतर में विश्व कप मैच में बेल्जियम पर मोरक्को की जीत के बाद रविवार को बेल्जियम की पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। दंगाईयों ने ब्रसेल्स में एक कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों आग के हवाले कर दिया। मामले पर बेल्जियम पुलिस प्रवक्ता इल्से वान डे कीरे (Belgian police spokeswoman Ilse Van de Keere) ने कहा कि- कई इलाकों में शांति बहाली हुई है, साथ ही कई इलाकों में एहतियातन पेट्रोलिंग भी की जा रही है।
बता दे कि मैच के बाद मोरक्को के झंडे में लिपटे ब्रसेल्स में कई प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये, पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
मामले पर पुलिस ने कहा कि, “दंगाइयों ने सार्वजनिक राजमार्ग पर आतिशबाज़ी और लाठी का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होनें आगजनी भी की। इसके अलावा आगजनी से एक पत्रकार के चेहरे पर गंभीर चोटें आने की खब़र भी सामने आयी है। इन्हीं बिगड़ते हालातों के कारण पुलिस ने मामले में दखल दिया, जिसकी वज़ह से उन्होनें वाटर कैनन की तैनाती के साथ आंसू गैस गोलों का भी इस्तेमाल करने का फैसला किया।”
बता दे कि मोरक्को (Morocco) और बेल्जियम के बीच मैच रविवार शाम को अल थुमामा स्टेडियम (Al Thumama Stadium) में हुआ, जहां मोरक्को की ऐतिहासिक जीत हुई। मुकाबले दूसरे हाफ के दौरान सब्सिट्यूड के तौर पर मैदान पर खेल रहे अब्देलहामिद सबिरी और जकारिया अबूखलाल (Abdelhamid Sabiri and Zakaria Abukhlal) ने शानदार गोल दागे।
जबकि खेल का पहला हिस्सा दोनों टीमों के बीच काफी जद्दोजहद भरा रहा, फर्स्ट हाफ में दोनों टीमों में से किसी ने भी गोल नहीं किया। दूसरे हाफ के शुरूआत काफी धीमी रही लेकिन मैच में दिलचस्प मोड़ तब आया जब अब्देलहामिद सबिरी और जकारिया अबूखलाल ने विनिंग गोल दागे।