स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) बीते रविवार 18 दिसंबर को नाटकीय अंत के साथ खत्म हुआ, जब लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने अर्जेंटीना के लिये फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में ट्रॉफी हाथों में ली। फीफा के इतिहास में सबसे रोमांचक फाइनल में से एक में फ्रांस (France) विश्व कप हार गया। ये अर्जेंटीना की तीसरी फीफा विश्व कप पर जीत है। इस बीच फ्रांस अपने स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे (Kilian Mbappe) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद खिताबी मुकाबले के फाइनल में हार गया।
काइलियन म्बाप्पे ने अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक बनाकर आखिर में फीफा विश्व कप 2022 में गोल्डन बूट (Golden Boot) पुरस्कार के विजेता बने। इसके अलावा विजेता टीम के लियोनेल मेसी ने शानदार खेल के बाद गोल्डन बॉल (Golden Ball) पुरस्कार हासिल किया।
फीफा विश्व कप 2022 में ये लोग रहे खिताब के विजेता
गोल्डन बूट- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
गोल्डन बॉल- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
गोल्डन शू – एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)
फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड- एंजो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)
फीफा फेयर प्ले अवार्ड – इंग्लैंड
सिल्वर बूट- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
सिल्वर बॉल – किलियन एम्बाप्पे
ब्रॉन्ज बॉल- लुका मोड्रिक (क्रोएशिया)
फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन का खिताब और इस साल के टूर्नामेंट में दो पुरस्कार जीतने के बाद लियोनेल मेसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में दो गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने, क्योंकि उन्होंने साल 2014 में भी ये सम्मान हासिल किया था।
महीने भर तक चलने वाला ये रोमांचकारी फुटबॉल टूर्नामेंट आखिरकार 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के साथ खत्म हो गया और इस तरह अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी अब अपने फुटबॉल करियर से विदाई ले चुके है, जैसे कि उन्होनें पहले मीडिया में जारी अपने बयान में कहा था।
उम्मीद है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो, करीम बेंजेमा, थियागो सिल्वा और लुका मोड्रिक (Thiago Silva and Luka Modric) जैसे कई खिलाड़ियों के लिये ये आखिरी फीफा विश्व कप होगा। हालांकि इनमें से किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।