न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बहादराबाद थाने में पतंजलि स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र में ऑनलाइन बैठक के दौरान पोर्न फिल्म (Porn Film) चलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बता दे कि बहादराबाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार जिले (Haridwar District) में ग्राम पंचायत है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (Patanjali Research Institute) की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान महाराष्ट्र के पुणे से जूम के जरिये जुड़े एक युवक ने मीटिंग के दौरान पोर्न फिल्म चलायी थी।
मीटिंग के दौरान युवक ने पोर्न फिल्म अपलोड कर ब्रॉडकास्ट कर दी। पतंजलि की ओर से कमल भदौरिया और शिवम वालिया (Kamal Bhadoria and Shivam Walia) ने मामले में बहादराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये वारदात जूम मीटिंग के दौरान हुई, जहां पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) से जुड़े सभी लोग मौजूद थे।
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान देश-विदेश के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये कई अहम बातों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया। इस बैठक में महिलायें भी शामिल थीं। अब पुणे के यरवदा (Yerawada of Pune) में बीकॉम कॉलेज कैंपस के पास रहने वाले आकाश के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।