स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): बीसीसीआई (BCCI) आज (21 दिसंबर 2022) 2022-23 के लिये सलाना खिलाड़ी अनुबंधों का खुलासा करने के लिये तैयार है और उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मिडिल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बंपर प्रमोशन मिलेगा। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों फिलहाल में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में हैं, लेकिन संभावना है कि दोनों ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट श्रेणी में लाया जायेगा।
बता दे कि कि साल 2023 और 2024 भारतीय खिलाड़ियों के लिये काफी अहम रहने वाला है क्योंकि 50 ओवरों का विश्व कप 2023 में होने वाला है, जबकि टी20 विश्व कप 2024 में खेला जायेगा। टी20 विश्व कप से पहले ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाये।
स्पिनर अक्षर पटेल एक और बड़ा नाम है जिसे प्रमोशन मिलने की उम्मीद है क्योंकि वो खेल के तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे है और वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी प्रमोशन की कतार में हैं क्योंकि उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में अपने बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया।
ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी ग्रेड सी कैटेगरी में जगह मिलने की खासा उम्मीद है। उमेश यादव, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर (Yuzvendra Chahal and Deepak Chahar) के ग्रेड सी श्रेणी में बने रहने की उम्मीद है।
इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और रिद्धिमान साहा (Hanuma Vihari and Wriddhiman Saha) जैसे खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखने की संभावना बेहद कम है।
साल 2021-22 का प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट
ग्रेड ए+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)।
ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों में से हरेक को 7 करोड़ रूपये मिलते हैं।
ग्रेड ए: आर अश्विन, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ग्रेड ए में हरेक खिलाड़ी को 5 करोड़ रूपये मिलते हैं।
ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
ग्रेड बी के खिलाड़ियों में से हरेक को 3 करोड़ रूपये मिलते हैं।
ग्रेड सी: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)।
ग्रेड सी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रूपये मिलते हैं।