एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर कोरिया (North Korea) पर आरोप लगाया है कि वो यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले को मजबूत करने में मदद करने के लिये रूसी निजी सैन्य कंपनी वैगनर ग्रुप (Private Military Company Wagner Group) को गोला-बारूद मुहैया करवा रहा है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने बीते गुरूवार (23 दिसंबर 2022) को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का हवाला देते हुए इस बात की पुष्टि की। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने पिछले महीने ट्रेन के जरिये रूस को तोप के गोले और रॉकेट समेत गोला-बारूद भेजा था।
मामले पर किर्बी ने कहा कि, “हम आकलन करते हैं कि वैगनर को दी जाने वाली सैन्य साज़ोसामान की तादाद यूक्रेन में युद्धक्षेत्र की तस्वीर को नहीं बदलेगी। लेकिन हम निश्चित रूप से चिंतित हैं कि उत्तर कोरिया ज्यादा सैन्य उपकरण देने की योजना बना रहा है”।
बिडेन प्रशासन ने कहा कि निजी सैन्य समूह को हथियारों की बिक्री संयुक्त राष्ट्र के उन नियमों का उल्लंघन करती है, जो उत्तर कोरिया को हथियारों के आयात या निर्यात पर प्रतिबंध लगाते हैं। दूसरी ओर प्योंगयांग (Pyongyang) ने जापानी मीडिया रिपोर्टों को “बेबुनियाद” बताते हुए रूस को हथियार भेजने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही उत्तर कोरिया ने यूक्रेन को घातक हथियार भेजने के लिये अमेरिका की भी आलोचना की।
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने केसीएनए की दिये बयान में कहा कि- “जापानी मीडिया की झूठी रिपोर्ट है कि डीपीआरके ने रूस को गोला-बारूद की पेशकश की है, ये सबसे बड़ा बेतुका और बेबुनियादी बयान है, इस प्रतिक्रिया और बयान देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।”
उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “डीपीआरके और रूस के बीच ‘हथियारों के लेन-देन’ के मुद्दे पर डीपीआरके (DPRK) अपने सैद्धांतिक रूख़ लगातार पर कायम है, जो कभी नहीं हुआ।”
बता दे कि वैगनर ग्रुप को येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) चलाते है, जो कि बड़े रूसी कारोबारी है। वो पुतिन के काफी करीब माने जाते है, कई लोग तो उन्हें पुतिन का बावर्ची तक कहते है।